कुदंन कुमार/ पटना। भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने, एल्बम शूटिंग और बेहतर जिंदगी का सपना दिखाकर नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह के खिलाफ बिहार पुलिस ने ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान में अब तक 191 तस्करों और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 23 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं सैकड़ों मासूम बच्चियों को मानव तस्करी और देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

नेपाल से बहला-फुसलाकर लाया गया

एक 15 वर्षीय नेपाली नाबालिग, जिसे राजधानी पटना के एक स्पा सेंटर से मुक्त कराया गया, बताती है कि उसे एल्बम शूटिंग के नाम पर लाया गया था, लेकिन पटना पहुंचते ही उसका फोन छीन लिया गया, स्पा में बंद कर दिया गया और परिवार से बात करने तक की इजाजत नहीं दी गई। पीड़िता ने बताया मुझे कहा गया था शूटिंग होगी, कपड़े मिलेंगे पैसा मिलेगा लेकिन जो कुछ हुआ वो मैं बयां नहीं कर सकती।

भोजपुरी फिल्म में हिरोइन बनाने का झांसा

इसी तरह एक अन्य नाबालिग लड़की सोमा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसे हिरोइन बनाने का झांसा देकर सारण जिले में चल रहे एक ऑर्केस्ट्रा में बेच दिया गया। सोमा नेपाल की रहने वाली है और कहती है कि अधिकतर ऑर्केस्ट्रा अवैध गतिविधियों के अड्डे हैं जहां पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और नेपाल से लाई गई लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जाता है।

स्पा के नाम पर चल रहे थे जिस्मफरोशी के अड्डे

रीना (काल्पनिक नाम) नाम की एक अन्य नाबालिग ने बताया कि उसे भी स्पा में काम दिलाने के बहाने लाया गया, लेकिन बाद में उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया। मारपीट की गई, फोन छीन लिया गया और परिवार से संपर्क नहीं करने दिया गया।

‘ऑपरेशन नया सवेरा’ की अंतरराष्ट्रीय सराहना

इस अभियान की नेपाली दूतावास ने सराहना की है और सारण एसपी को प्रशंसा पत्र भी भेजा है। दूतावास ने ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ को सराहनीय पहल बताते हुए सहयोग की इच्छा जताई है। उल्लेखनीय है कि सारण पुलिस ने ‘आवाज़ दो’ नाम से एक स्थानीय अभियान भी शुरू किया है, जो समाज की अनसुनी आवाज़ों को सामने लाने का काम कर रहा है।

अब तक की प्रमुख कार्रवाई

पटना: कोतवाली क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित स्पा से 2 नाबालिग मुक्त।

राजीवनगर: एक होटल से 5 नाबालिग लड़कियां छुड़ाई गईं।

सारण: सहाजितपुर व बनियापुर से 9 नाबालिग लड़कियां मुक्त, 3 गिरफ्तार।

गोपालगंज: 10 एफआईआर, 14 गिरफ्तारियां, 44 लड़कियां और 3 लड़के मुक्त।

सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र से 10 बच्चियां छुड़ाई गईं।

कुल आंकड़ा: 24 एफआईआर, 191 गिरफ्तारियां, 69 से ज्यादा पीड़ितों की रेस्क्यू।

पुनर्वास और संरक्षण का विशेष ध्यान

सभी नाबालिगों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जो उनके पुनर्वास का निर्णय लेती है। परिजनों से संपर्क संभव न होने की स्थिति में पीड़ितों को नारी निकेतन या बालगृह में आश्रय दिया जा रहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर होगा सम्मान

राज्य पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो जिलों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। यह अभियान 31 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा और इसके तहत मानव तस्करी, बाल वेश्यावृत्ति और अवैध ऑर्केस्ट्रा स्पॉट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।