रायपुर. नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का ऑपरेशन निश्चय जारी है. आज फिर ड्रग्स बेचने वाले 3 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी पंजाब के हैं. यह कार्रवाई टिकरापारा, कबीरनगर और गंज थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में की गई.

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों व स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में चार अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान के थू्र पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाय नेटवर्क के पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के कुल 22 आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ के 412.87 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), कई मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई थी.
टिकरापारा पुलिस ने दो आरोपियों को धरदबोचा
आज टिकरापारा थाने में दर्ज मामले की अग्रिम कार्रवाई में मुख्य आरोपी लवजीत सिंह को माल सप्लाय करने वाले आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चांद व गुरजीत सिंह उर्फ गुरूजी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर रायपुर लाया गया.
माल सप्लाय करने वाले पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार
29 अगस्त को को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने हेरोईन (चिट्टा) के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेराईन चिट्टा जिसका खुदरा मूल्य लगभग 30,00,000 रुपए, एक नग कंट्री मेड पिस्टल, 82 नग जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है. आज मामले की अग्रिम कार्रवाई में मुख्य आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को माल सप्लाय करने वाले आरोपी जशनदीप सिंह उर्फ लव निवासी ग्राम मलियान जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है.
गंज पुलिस की कार्रवाई : रायपुर से एक आरोपी गिरफ्तार
23 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना गंज क्षेत्र के देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन पास चारपहिया वाहन कार में ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से ड्रग्स (एमडीएमए) कुल 27.58 ग्राम, घटना में प्रयुक्त सोनेट कार क्रमांक सी जी 04 क्यू जे 5466, नगदी रकम 85,300 रुपए एवं 5 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. आज मामले की अग्रिम कार्रवाई में आरोपी अयान परवेज निवासी यश विहार वाय ई-16 मोती नगर रायपुर की संलिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें