चंडीगढ़/जालंधर : पंजाब में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत दूसरी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 31 मई को शाम 6 बजे करवाई जाएगी। इसी संबंध में सिविल डिफेंस रूल्स 1968 की धारा 19 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की पश्चिमी सरहद से लगे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में दूसरी सिविल डिफेंस अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ करवाने का फैसला लिया है।
संवेदनशील क्षेत्रों/स्थानों पर आपातकालीन/महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर ब्लैकआउट से संबंधित सभी अभ्यास किए जाएंगे और हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे।

पहले 7 मई को हुई थी मॉक ड्रिल
इससे पहले 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करवाई गई थी। इस ड्रिल में नागरिकों को हमले के दौरान अपनी सुरक्षा कैसे करनी है, इसकी ट्रेनिंग दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। देश में इससे पहले ऐसी मॉक ड्रिल वर्ष 1971 में करवाई गई थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था। उस समय यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान की गई थी।
- Today’s Top News : कोल लेवी घोटाला मामले में सौम्या और निखिल की 2.66 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क, टोकन नहीं मिलने से किसान ने खाया जहर, 20 से अधिक गांवों में बिजली नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का आयोजन, जैम पोर्टल में भ्रष्टाचार करने वाले पांच अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- जॉइनिंग को लेकर होमगार्ड जवानों ने डीएम को दिया आवेदन, बार-बार योगदान तिथि बढ़ने से परेशान हैं अभ्यर्थी
- निगम के स्थायी और अस्थायी पदों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी, निदेशक मंडल की बैठक मिली स्वीकृति
- राजस्थान में भर्ती परीक्षा 2026 का कैलेंडर जारी, एक लाख से ज्यादा पदों पर मिलेगी नौकरी
- महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का एक्शन, ‘लाडली बहिन’ योजना की किश्त पर लगाई रोक

