Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को अंजाम दे दिया है. इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर सेना ने उन्हें तबाह कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकी बंकर और ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं. वहीं, अब पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत के हमलों की निंदा करते हुए इसे “कायरतापूर्ण” बताया है.

भारत की पाक पर एयर स्ट्राइक की माहिरा खान ने की निंदा

पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन.”

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

हानिया आमिर ने हमले को कहा कायरतापूर्ण

एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन दिया है. उन्होंने भारत की पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को “कायरतापूर्ण” बताया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

लेखिका फातिमा भुट्टो ने किया दावा

पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि इस ऑपरेशन में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की आक्रामकता का शिकार एक बच्चा भी हो गया. सोते हुए लोगों पर बमबारी की गई.