Operation Sindoor:  संबलपुर.  बुर्ला वीर सुरेन्द्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में इलाज के दौरान इलाज के दौरान हॉस्पिटल में सैनिक की पत्नी की मौत. 15 दिनों से बेहोश अपनी गर्भवती पत्नी और नवजात बेटी को छोड़कर सीमा पर गए सैनिक की पत्नी का आज निधन हो गया. कई अंगों के काम करना बंद करने के कारण लिपि की हालत बिगड़ गई और आज उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के अनुसार, झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के टेंगनमाल गांव के देबराज गंड जो सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत थे उनके पत्नी लिपि गंड (28) ने अप्रेल 28 तारीख को एक बच्ची को जन्म दी थीं. उस समय देवराज उनके साथ थे. लिपी की हालत बिगड़ने पर 29 तारीख से शिफ्ट किया गया था, वो आईसीयू में बेहोश थी क्योंकि उनकी हालत गंभीर थी.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल से फोन आने के बाद देबराज अपनी पत्नी और नवजात बेटी को छोड़कर कुछ दिन पहले सीमा पर चले गए थे.अरुणाचल प्रदेश के बॉर्डर में देबराज अपने ड्यूटी निभा रहे हैं .