नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत रातभर चली छापेमारी में 285 आरोपियों को गिरफ्तार, जबकि हथियार, ड्रग्स, अवैध शराब, नकदी और चोरी के सैकड़ों मोबाइल व वाहन बरामद किए गए। डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के मामलों में कुल 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एहतियाती कार्रवाई के तहत 504 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने 116 सूचीबद्ध बदमाशों (बैड कैरेक्टर) को भी पकड़ा है। इस दौरान 10 प्रॉपर्टी चोरों और पांच ऑटो-लिफ्टरों की गिरफ्तारी भी की गई।
क्या-क्या हुआ बरामद
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल (CMP), 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू जब्त किए। इसके अलावा 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जुआ गतिविधियों में शामिल लोगों से 2,30,990 रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने 310 मोबाइल फोन, 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन भी जब्त या बरामद किया है। निवारक कार्रवाई के तहत कुल 1,306 लोगों को हिरासत में लिया गया।
दक्षिण पूर्व दिल्ली में रातभर चली छापेमारी
पुलिस टीमों ने ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत संगठित गिरोहों से जुड़े संदिग्धों को निशाना बनाकर साउथ ईस्ट दिल्ली के संवेदनशील इलाकों और क्राइम हॉटस्पॉट में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सड़क पर अपराध करने वाले और बार-बार कानून तोड़ने वाले कुल 285 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
कई कानूनों के तहत सैकड़ों लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के दौरान आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नए साल की पार्टियों के दौरान संभावित अपराधों को रोकने के लिए एहतियाती कार्रवाई के तहत 504 लोगों को हिरासत में लिया गया। आदतन अपराधियों पर विशेष कार्रवाई के तहत 116 सूचीबद्ध बदमाशों को पकड़ा गया, जबकि छापेमारी के दौरान 10 प्रॉपर्टी चोर और पांच ऑटो-लिफ्टर भी गिरफ्तार किए गए।
हथियार, कारतूस और चाकू बरामद
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू जब्त किए। इसके अलावा ड्रग्स और अवैध शराब की बड़ी खेप भी बरामद की गई। चोरी किए गए सामानों में से 310 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए, जिनमें छीने, लूटे या गुम हुए फोन शामिल हैं।
गाड़ियां जब्त, संदिग्ध पकड़े गए
पुलिस ने वाहन चोरी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए पूरे जिले में तलाशी और रोड चेकिंग के दौरान 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन जब्त या बरामद किए। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के दौरान, चेकिंग, वेरिफिकेशन और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर टारगेटेड रेड की गई, जिसमें एहतियाती कार्रवाई के तहत कुल 1,306 लोगों को हिरासत में लिया गया।
संगठित अपराध और सार्वजनिक सुरक्षा पर ध्यान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात’ को त्योहारों के मौसम में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक निवारक कार्रवाई के तौर पर डिजाइन किया गया था, क्योंकि इस दौरान अपराध दर में पारंपरिक रूप से वृद्धि देखी जाती है। रातभर चले ऑपरेशन में पुलिस की कई टीमें एक साथ काम कर रही थीं, जिन्हें लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस से लगातार जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य राजधानी में सक्रिय आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था। यह इस सीजन में नए साल से पहले राजधानी में किए गए सबसे बड़े समन्वित अभियानों में से एक है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


