सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर दौरे पर पहुंचे है. संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते है. उन्होंने संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर कहा कि पूर्ण रूप से संतुलित सूची है, सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. निगम मंडल की लिस्ट पर कहा कि वो भी जल्द ही जारी होगी.

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संसदीय सचिव की नियुक्ति पर कहा कि 15 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस विधायकों ने हराया है. ऐसे विधायकों को सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाते हुए संसदीय सचिव का पद दिया गया है, ताकि वे सरकार में शासन प्रशासन की कार्यों की बारीकियां सीख सके और आने वाले समय में पार्टी का चेहरा बन सके. ऐसे युवा विधायकों को हमने संसदीय सचिव बनाकर उनको काम करने का मौका दिया.

इसे भी पढ़ें- आज या कल निगम मंडलों की घोषणा, पहले लिस्ट में पार्टी के बड़े चेहरे, दूसरे में क्षेत्रीय और जाति संतुलन का रखा गया है ध्यान- मरकाम 

सरकार विधायकों को दे रही अवसर

विधायकों को एडजस्ट करने के सवाल पर मरकाम ने कहा कि विधायक चुनकर आए है सरकार में आने वाले दिनों में जो प्रशासन की बारीकियां है क्या हो सकती, वो सीखने का मौका मिलेगा. जब कोई चुनकर आता है तो उनको बहुत कुछ सीखने के अवसर मिलना चाहिए. ये मौका भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने दिया है. ऐसे युवा विधायक जिन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों व मंत्रियों को हरा के आए. स्वभाविक है कि उनको सीखने और काम करने की ललक है. वह करने का अवसर हमारी सरकार देती है.

पार्टी में कोई असंतुष्ट नहीं

पार्टी के रूठे लोगों को मनाने को लेकर कहा मरकाम ने कहा कि हम 90 में 69 सीटों के साथ जीते हैं, तो पहले प्राधिकरण में मुख्यमंत्री के पास चाहे एसटी, एससी हो या ओबीसी प्राधिकरण हो पहले मुख्यमंत्री के पास जाता था, लेकिन हमने कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री का दर्जा देकर उनको मौका दिया. बीजेपी सरकार में 15 साल प्राधिकरण मुख्यमंत्री के पास था. भूपेश बघेल ने प्राधिकरण में विधायकों को भी मौका दिया है. काम करने का अवसर दिया है. कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं. रही बात संतुष्टि की तो ऐसा कोई नहीं होगा जो असंतुष्ट हो.

मुख्यमंत्री और हाईकमान का निर्णय

संसदीय सचिव के शपथ ग्रहण पर नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि निश्चित रूप से मुख्यमंत्री, हाईकमान और हमारे प्रभारी का निर्णय है. संसदीय सचिव संसदीय मामलों में सहयोग करते हैं. मंत्रियों और सरकार के कामों में सहयोग करते हैं. इससे सरकार का परफॉर्मेंस बढ़ेगा और आज वे लोग शपथ लेंगे. उसके बाद उन लोगों का काम चालू हो जाएगा. निश्चित रूप से उसका लाभ हमारे प्रदेश को मिलेगा. निगम मंडल की सूची पर मंत्री डहरिया ने कहा कि बहुत जल्दी निगम मंडलों की सूची जारी की जाएगी.

बता दें कि भूपेश सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है. जिन्हें आज शाम 4 बजे सीएम हाउस में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

BIG BREAKING: सीएम निवास में 15 संसदीय सचिव लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ, नाम हुए फाइनल, देखिए लिस्ट