गोपाल कृष्ण,खरसिया. पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा में प्रवेश होने के बाद से खरसिया विधानसभा में उन्हीं की गूंज सुनाई दे रही है. जिधर भी नजर घुमाएंगे आपको ओपी की ही पोस्टर और तस्वीरें दिखाई देंगी. चारों तरफ उन्हीं की पोस्टर पटी पड़ी हुई है. इसी बीच आज खरसिया के ग्राम नहरपाली में पदयात्रा निकाली गई. जिसमें भाजपा नेता ओपी चौधरी समेत सौकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.
इस दौरान ओपी चौधरी ने अन्य पार्टी छोड़कर आए लोगों को फूल माला पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया है. जिनमें 37 परिवार के 50 लोग शामिल है. ग्राम नहर पाली से गाने बाजे के साथ पदयात्रा शुरू होकर पूरे गांव में घूमाई गई. यात्रा के माध्यम से ओपी चौधरी ने लोगों से मुलाकात भी किया. यह यात्रा ग्राम पटेल सभा स्थल पर जाकर समाप्त हुआ. जहां ओपी ने सभा को संबोधित किया और ग्राम चपले में मंडल स्तरीय बैठक भी ली.
भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि करीब 37 परिवार के 50 लोगों ने भाजपा को ज्वाइन किया है. खरसिया विधानसभा के लोग बीजेपी के इस पदयात्रा में उमड़े है. यहां के लोग बीजेपी के चहेते है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी जिसने गुजरात के एक चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया है. जनता भारतीय जनता पार्टी पर पूरा भरोसा करती है. इसलिए आज बीजेपी की सरकार है और आने वाले दिनों में भी भाजपा के सभी नेता जनता के सामने खरे उतरकर जीत दर्ज करेगी.
देखें तस्वीरें…