Oppo K12x 5G : ओप्पो के बजट स्मार्टफोन Oppo K12x 5G भारत में एंट्री हो गई है. ये ओप्पो का K सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, जो भारत में लॉन्च हुआ है. ये स्मार्टफोन दो मेमोरी और स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. पहले वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. इसकी कीमत 12,999 रुपए है. वहीं, दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM+256GB स्टोरेज होगा, इसकी कीमत 15,999 रुपये होगी. इसका स्मार्टफोन में 50 MP के कैमरा सहित कई धांसू फीचर्स होंगे.
ओप्पो K12x 5G स्पेसिफिकेशन
ओप्पो K12x 5G में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले दिया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स है और रेजोल्यूशन 1604 x 720 है. डिस्प्ले के बारे में यह भी दावा किया गया है कि यह स्प्लैश टच टेक्निक को सपोर्ट करता है, जिससे गीले हाथों से भी फोन का उपयोग किया जा सकेगा. डिस्प्ले को IP54- रेटिंग दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 के रियर पैनल पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट कंपनी ने दिया है, जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट कलर ओएस पर काम करेगा. ओप्पो K12x 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक