Bihar Jobs News: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS), बिहार ने आयुष डॉक्टरों के 2619 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी डॉक्टर के लिए पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 26 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2025 शाम 6 बजे है.
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 2619 पदों को भरा जाएगा. रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है.
- आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक): 1411 पद
- आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक): 706 पद
- आयुष चिकित्सक (यूनानी): 502 पद
पात्रता मापदंड
- आयुष डॉक्टर (आयुर्वेदिक): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस डिग्री (आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक), जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल हो.
- आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएचएमएस डिग्री (होम्योपैथी चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक), जो केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल हो.
- आयुष डॉक्टर (यूनानी): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीयूएमएस डिग्री (यूनानी चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक), जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में शामिल हो.
कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता व उम्र सीमा से अधिक संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी, जो 100 अंकों की होगी. सीबीटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा.
कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन संविदा के आधार पर किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट को प्रति माह 32000 रुपए मानदेय दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के रोस्टर और संगठनात्मक आवश्यकताओं की स्वीकृति के अधीन पदों की संख्या बढ़ और घट सकती है.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पर दिए गए Advertisement टैब पर क्लिक करें.
- आयुष डॉक्टर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- अब नियमानुसार आवेदन करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें