Bihar Job News: सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से लैब, ईसीजी, एक्स-रे टेक्नीशियन, OT असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है. बीटीएसई की ओर से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू की जा चुकी है, ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
आसानी से भर सकते हैं फॉर्म
दरअसल, आधिकारिक साइट के अलावा अभ्यर्थी इस पेज पर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 तय की गई है. इस भर्ती में माध्यम से मेडिकल क्षेत्र के कुल 6134 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है.
- ओटी असिस्टेंट: 1683 पद
- लैब टेक्नीशियन: 2969 पद
- ईसीजी टेक्नीशियन: 242 पद
- एक्स-रे टेक्नीशियन: 1240 पद
देखें पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित विषयों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किया हो और साथ पदानुसार डिप्लोमा/ डिग्री आदि प्राप्त की हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. महिला वर्ग एवं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी गई है. ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘तेजस्वी यादव की 56 इंच की जीभ’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें