Mutual Fund NFO : एसबीआई Mutual Fund का न्यू फंड ऑफर निवेश के लिए खुल गया है. एसबीआई एमएफ का यह प्लान फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (एफएमपी) है. इस प्लान का नाम SBI फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMP) – सीरीज 73 (1226 दिन) है.

एनएफओ 28 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस स्कीम में 5 दिसंबर 2022 तक निवेश किया जा सकता है. यह क्लोज एंडेड स्कीम है. यानी आप मैच्योरिटी से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं. SBI Mutual Fund की इस स्कीम का निवेश 1226 दिनों में मैच्योर होगा. Read More – बिना 1 रुपए लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है फिल्म में काम, लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज एक्टर्स …

न्यूनतम निवेश 5,000 रुपए

SBI Mutual Fund प्लान में आप 5,000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं. क्लोज एंडेड Mutual Fund में लॉक-इन अवधि होती है. उनकी परिपक्वता अवधि से पहले रिडीम नहीं किया जा सकता है. इस योजना का निवेश सरकारी प्रतिभूतियों, सरकार और कॉर्पोरेट कंपनियों के बॉन्ड और मनी मार्केट विकल्पों में होगा. Read More – Breakfast Recipe : नाश्ते में बनाएं टेस्टी दलिया टिक्की, जानें इसकी रेसिपी …

यह योजना निवेशकों को योजना की परिपक्वता पर या उससे पहले परिपक्व होने वाले ऋण साधनों के पोर्टफोलियो में निवेश करके सीमित ब्याज दर जोखिम के साथ नियमित आय और पूंजी वृद्धि प्रदान करना चाहती है. इस योजना में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है.