रायपुर। अंबिकापुर नगर निगम द्वारा बस स्टैण्ड का नाम प्रतीक्षा से बदलकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के पिता एम एस सिंहदेव के नाम पर रखने का विरोध शुरु हो गया है। विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे कांग्रेस का परिवार वाद करार दिया है और सत्तारुढ़ दल के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

भाजपा का कहना है कि एमएस सिंहदेव के नाम पर चौक का नामकरण किया जा चुका है। भाजपा ने मांग की है कि शहर के चौक-चौराहों, उद्यानों, सड़कों और भवनों का नाम उन लोगों के नाम पर किया जाना चाहिए जिन्होंने सरगुजा जिले के विकास के लिए कार्य किया है।

इसके साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर किया जाना चाहिए। निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा का कहना है कि अगर हमने इन महानुभावों को नगर में स्थान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी इन्हें कैसे जान पाएगी।

बता दें कि एमएस सिंहदेव अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व चीफ सक्रेटरी रह चुके हैं।