रायपुर। सदन में शराब अवैध के कारोबार और शराब माफियाओं के आतंक का मामला उठा. विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव देते हुए सदन के सभी काम रोककर चर्चा की मांग की.

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब के मामले बढ़ गए है. शराब माफियाओं का राज आ गया है. एक बार फिर प्रदेश में कोचियाराज शुरू हो गया है. शराब दुकानों के सामने मेला लग गया है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि एमआरपी से दस-बीस रुपए ज्यादा लिए जा रहे हैं. पूरा प्रदेश शराब के नशे के गिरफ्त में आ गया है. उड़ता पंजाब की जगह अब उड़ता छत्तीसगढ़ बन रहा है.

अजय चन्द्राकर ने कहा कि शराब की घर पहुँच सेवा शुरू हो गई है. जेसीसी विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि अवैध शराब की वजह से अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है.