नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के इलेक्शन कैंपेन को लेकर आज भी संसद में खूब हंगामा हुआ. इलेक्शन कैंपेन के दौरान पाकिस्तान कनेक्शन और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया.
राज्यसभा में विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी से सदन में आकर माफी मांगने की जिद पर अड़ा हुआ है. इधर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जब पीएम ने बयान सदन में नहीं दिया, तो यहां आकर माफी मांगने की बात कहां से आ गई. हालांकि विपक्ष इसके बावजूद हंगामा करता रहा, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों को स्थगित कर दिया गया.
इधर सीपीआई का भी कहना है कि पीएम मोदी को डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ दिए गए बयान पर माफी मांगनी चाहिए. डी राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले पर स्पष्टीकरण दें. पीएम को ये बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया.
इधर केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी विवाद बातचीत से ही सुलझ सकता है, हंगामे से नहीं. वहीं रेणुका चौधरी ने कहा कि पीएम अगर माफी मांग भी लें, तो वे छोटे नहीं हो जाएंगे.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस सदस्य मणिशंकर अय्यर के घर पर हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा की.
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सभी नोटिसों को खारिज कर सदस्यों से शून्यकाल जारी रखने को कहा.