भुवनेश्वर : आम की गुठली से हुई मौतों को लेकर विपक्षी बीजद ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला। शंख भवन में आज सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी उपायों को बर्बाद कर दिया है।
बीजद सरकार ने विकास कार्यों के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया था। लेकिन, वर्तमान सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के आदिवासियों को चावल देना बंद कर दिया। पटनायक ने कहा कि उन्हें आम की गुठली खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे मौतें हो रही हैं।
यह दावा करते हुए कि बीजद सरकार ने कभी वोटबैंक बनाने के बारे में नहीं सोचा, पटनायक ने कहा कि उनकी नीतियां भारत सरकार के लिए आदर्श नीतियां रही हैं. उन्होंने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के मुद्दों की अनदेखी कर रही है।
आरोपों का खंडन करते हुए नागरिक आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि बीजद आम की गुठली के मुद्दे से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। पात्रा ने कहा कि ओडिशा में चावल की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

उन्होंने पटनायक से पूछा कि जब कुंदुली, बेबिना और नब दास जैसी हत्याएं हुईं, तब वे किस तरह का ध्यान कर रहे थे। पिछली बीजद सरकार के दौरान भी आम की गुठली से मौतें हुई थीं। पात्रा ने कहा, “उस समय वे कहां थे?” कालाहांडी जिले में आम की गुठली का दलिया खाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है।
- ED Raid Update : मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर करीब 12 घंटे चली ईडी की कार्रवाई, कई अहम दस्तावेज और मोबाइल जब्त
- ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…
- World Boxing Championships 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी सना माचू करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
- शिफा से बनी शानवी: छतरपुर की मुस्लिम युवती ने खंडवा में किया धर्म परिवर्तन, राहुल के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हिन्दू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान
- दोस्ती की अनोखी मिसाल: शव यात्रा में नाचकर दोस्त ने पूरी की अंतिम इच्छा, हर किसी आंखें हुई नम, Video वायरल