भुवनेश्वर : आम की गुठली से हुई मौतों को लेकर विपक्षी बीजद ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला। शंख भवन में आज सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी उपायों को बर्बाद कर दिया है।
बीजद सरकार ने विकास कार्यों के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया था। लेकिन, वर्तमान सरकार ने बिना किसी ठोस कारण के आदिवासियों को चावल देना बंद कर दिया। पटनायक ने कहा कि उन्हें आम की गुठली खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे मौतें हो रही हैं।
यह दावा करते हुए कि बीजद सरकार ने कभी वोटबैंक बनाने के बारे में नहीं सोचा, पटनायक ने कहा कि उनकी नीतियां भारत सरकार के लिए आदर्श नीतियां रही हैं. उन्होंने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के मुद्दों की अनदेखी कर रही है।
आरोपों का खंडन करते हुए नागरिक आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने कहा कि बीजद आम की गुठली के मुद्दे से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। पात्रा ने कहा कि ओडिशा में चावल की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई है।
उन्होंने पटनायक से पूछा कि जब कुंदुली, बेबिना और नब दास जैसी हत्याएं हुईं, तब वे किस तरह का ध्यान कर रहे थे। पिछली बीजद सरकार के दौरान भी आम की गुठली से मौतें हुई थीं। पात्रा ने कहा, “उस समय वे कहां थे?” कालाहांडी जिले में आम की गुठली का दलिया खाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है।
- प्रकृति को गैस चैंबर बनने से… CM योगी ने 701 वन दारोगा को नियुक्ति पत्र देकर कही बड़ी बात
- पढ़ाई की जगह कुछ और ही चल रहा था : धनंजय कोचिंग सेंटर संचालक पर रेप का आरोप, हंगामे के चलते खुद को ऑफिस में किया बंद, पुलिस ने दरवाजा काटकर निकाला
- Bihar Political News: जेडीयू का दामन थामेंगे खान सर! नीतीश कुमार के बाद मनीष वर्मा से मिले
- कीमोथेरेपी के बाद TV पर लौटने वाली हैं Hina Khan, जल्द Bigg Boss 18 में आ सकती है नजर …
- CM नीतीश ने बिहार को दी बड़ी सौगात, 6 हजार से अधिक परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन