बंगलुरु. एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तमाम नेताओं का जमघट लगा. एक मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एचडी देवेगोड़ा, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू, सीताराम येचुरी, शरद पवार, तेजश्वी यादव जैसे नेता एक साथ मंच पर आए और एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ अपनी शक्ति प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसका नतीजा 15 मई को आया था. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इसके बाद 17 मई को बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 19 मई को फ्लोर टेस्ट से पहले ही येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राज्यपाल ने कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. पहले 21 मई को शपथ ग्रहण का प्रस्ताव था, लेकिन राजीव गांधी की पुण्यतिथि के कारण उसे बदलकर 23 मई किया गया था.