विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. ऐसे में हर दल अपनी सियासत को सटीक बताने और सामने वाले दल को पटखनी देने को तैयार दिख रहा है. लेकिन इन सब में एक चीज भाजपा के पक्ष में दिखाई देती है वो है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बटोगे तो कटोगे’ का नारा. इस नारे की लाइन को लेकर हर कोई अब सियासत करने लगा है. हालांकि विपक्ष इस नारे में तब्दीली करते हुए कह रही है कि हम लोगो को मोहब्बत से जोड़ेंगे काटने वाली तो भाजपा है.

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मीरापुर सीट पर सपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान जमकर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ बयान दिए. अपने सधे जबान में इकरा हसन ने योगी आदित्यनाथ और भाजपा को बांटने वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में अपनी पकड़ कमज़ोर कर रही है इसलिए मुख्यमंत्री समेत अन्य नेता भड़काऊ बयान दे रहे है. जबकि मीरापुर की जनता सबकुछ जान रही है. यहां पर साइकिल का प्रत्याशी ही चुनकर विधानसभा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : भूलो नहीं आने वाला वक्त… अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंच से ये क्या बोल गए सांसद जिया उर रहमान

पोस्टरगर्ल मामले पर इकरा का इकरार

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन यानी ओवैसी की पार्टी aimim के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान जिसमे उन्होंने इकरा हसन को समाजवादी पार्टी का पोस्टरगर्ल करार दिया था, उसपर पलटवार करते हुए समाजवादी सांसद इकरा हसन ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया. इकरा ने कहा कि जो पार्टी खुद ही हाशिये पर हो उसके नेता ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले नेता कार्यकर्ताओ के लिए बोलने का हक रखते है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि अभी ऐसी पार्टी नेताओं को जनता से जुड़ने और उनको जोड़ने में समय देना चाहिए न कि बयानबाज़ी कर समय बर्बाद करने में ध्यान देना चाहिए.