नई दिल्ली. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को अगले चुनाव में जीत का मंत्र दिया. 9 साल के मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में 15 मई से 15 जून तक देश भर में बीजेपी के सांसद अपने इलाके में बताएंगे. इस दौरान सामाजिक कार्यक्रम के जरिए बीजेपी के सांसद अपनी बात पहुंचाएंगे. हालांकि, इसे राजनीतिक कार्यक्रम कम सामाजिक समरसता का कार्यक्रम रखने पर जोर दिया जाएगा.

बता दें कि संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने और कई अन्य मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है. ऐसे में राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा है.

धरती मां बचाओ अभियान

भाजपा धरती मां बचाओ अभियान चलाएगी. प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा दें. लोकसभा 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान राजनीतिक हमले होंगे. जितनी बीजेपी की जीत होगी, उतना ही ज्यादा टारगेट किया जाएगा. नई तकनीक का उपयोग करें. मन की बात को हर परिवार से जोड़ें. जीवन के अनुभव को लोगों तक शेयर करें. राजनैतिक एक्शन कम और सामाजिक एक्शन ज्यादा करें. खेल महोत्सव की तरह सांस्कृतिक उत्सव कीजिए.

आदेश के कागजात फाडे़

सदन में आज प्रश्नकाल फिर नहीं हो पाया. कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण एक मिनट से भी कम समय में स्थगित कर दी गई. काले कपड़े पहने कुछ विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल में विरोध किया. कांग्रेस सदस्य एस. ज्योति मणि और राम्या हरिदास ने आदेश के कागजात फाड़ दिए और उन्हें आसन की ओर फेंक दिया. कांग्रेस के एक अन्य सदस्य टी एन प्रतापन ने एक काला दुपट्टा संसद में उछाल दिया. हंगामे के बीच अध्यक्ष पद पर मौजूद पीवी मिधुन रेड्डी ने कहा कि सदस्यों का व्यवहार अनुचित है और उन्होंने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-