धमतरी। जिले के बोरियाखुर्द गांव में बिना पंचायत प्रस्ताव के ही गांव में राइस मिल लगाने के लिए एनओसी देने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने सरपंच पर फर्जी तरीके से एनओसी देने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने उसना राइस मिल की एनओसी को निरस्त करने और इसे देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को बर्खास्त करने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने राइस मिल को पर्यावरण और लोगों की सेहत के लिए घातक बताया है.
बता दें कि बोरियाखुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच ने पुरूर के मुख्य मार्ग पर उसना राइस मिल शुरू करने की अनुमति दी है. लेकिन इससे पहले सरपंच ने पंचों और ग्रामीणों ने किसी भी तरह की सलाह नहीं ली और न किसी को इसकी जानकारी दी. उसना राइस मिल शुरू होने के विरोध में गांव में पिछले कुछ दिनों से ग्राम विकास समिति की बैठक भी हो रही है. इधरधमतरी के अपर कलेक्टर के आर ओगरे ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.