रायपुर. कांग्रेस पार्षद संदीप साहू को नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने के बाद साहू समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद अब राजीव भवन के बाहर सड़क पर बैठकर समाज के लोग इस फैसले का विरोध कर रहे. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.


बता दें कि रायपुर नगर निगम में बीते महीने ही बनाए गए संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कांग्रेस ने बागी नेता आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया है. इस फैसले के खिलाफ साहू समाज के लोग प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे थे और इस फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इस फैसले पर पार्टी द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने पर साहू समाज के लोग फिर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें