भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। कांग्रेस विधायक पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में साइकिल से विधानसभा के लिए रवाना हुए लेकिन बीच रास्ते में ही साइकिल को छोड़ कार में सवार हो गए।

दरअसल पेट्रोल डीजर की कीमतों के विरोध में सुबह 9ः30 बजे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी सहित सभी विधायक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल में सवार होकर विधानसभा रवाना हो गए। लेकिन विधानसभा भवन जाने वाली रोड की चढ़ाई जब वे साइकिल से चढ़ नहीं सके तो  जीतू पटवारी और पीसी शर्मा साइकिल को बीच में ही छोड़कर कार से विधानसभा रवाना हो गए। दोनों नेताओं के बाद विधायक कुणाल चौधरी और आरिफ मकसूद भी विधानसभा की चढ़ाई चढ़ नहीं पाए तो दोनों साइकिल लेकर पैदल नजर आए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये थे। पीईबी के सामने पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रखा था। जैसे ही कार्यकर्ता वहां पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक दिया और केवल विधायकों को ही जाने दिया।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला। पटवारी ने कहा कि देश ने नरेन्द्र मोदी को बड़े भरोसे के साथ चुना था। उन्होंने 30 रुपये लीटर पेट्रोल की बात कही थी जो कि 100 रुपये के पार हो गया। गैस सिलेण्डर 800 के करीब पहुंच गया। वे देश को आखिर किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। देश का नेतृत्व सक्षम हाथों में नहीं है।

वहीं पीसी शर्मा ने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूला जा रहा है। केन्द्र सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करे जिससे जनता को महंगाई से राहत मिले।