न्यायमुद्दीन अली। अनूपपुर जिले के कांग्रेस नेता डॉ राज तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत देवहरा के ग्रामीणों ने जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर शराब ठेकेदार की शिकायत की है. शिकायत के माध्यम से उन्होंने बताया कि गांव की मंशा के अनुरूप शराब की दुकान गांव के बाहर करवाई गई थी, लेकिन दुकान को दोबारा गांव में लाने की तैयारी चल रही है. जबकि कॉफी संघर्ष के बाद इसे बाहर कराया गया था.

MP VIDEO: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- PHD कैसे होती है ये सब जानते हैं ? राजनेताओं पर लगते हैं कई आरोप

इसके साथ ही जहां पर शराब दुकान को लाई जा रही है, वहां पास में मंदिर और स्कूल भी है. गांव की महिलाओं का निकलना वहां से होता है. ठेकेदार से बातचीत करने पर कहा गया की हमें मप्र सरकार ने अनुमति दी है, जबकि अभी जहां पर दुकान है. वहां पर न तो गाँव है और न ही कॉलोनी है. जिससे किसी को परेशानी नहीं होती है.

स्पेशल रिपोर्ट: गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार खरीदने जा रही सुपर प्लेन, जानिए करीब 100 करोड़ की लागत वाले प्लेन की क्या होगी खूबियां ?

जिला आबकारी अधिकारी से मांग की है कि शराब की दुकान गांव में न लाकर यथावत रखी जाए. जिससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके. अगर होती है, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी. शराब दुकान का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने अबकारी विभाग को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गांव के मंशा अनुरूप शराब दुकान को गांव के बाहर करवाई गई थी, लेकिन इस दुकान को दोबारा गांव के अंदर लाने की तैयारी चल रही है. जिसे पूर्व की भांति स्थापित रखे जाने की मांग की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus