शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. कई जगह लोग फंसे हुए हैं. आवागमन बाधित हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने फिर एमपी में अगले 24 घंटे के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

युवा महापंचायत: CM शिवराज ने एक साल के भीतर 1 लाख सरकारी भर्तियां करने का किया ऐलान, भोपाल में लगेगी चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा, नई युवा नीति किया जाएगा लांच

भोपाल में समेत कई जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश के अधिकतर जलाशय लबालब भरे हुए हैं. निचली बस्तियों में पानी भरने से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर जिले शामिल हैं. गरज चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसलिए अगले 24 घंटे अहम हैं.

सड़क हादसे में 6 कांवरियों की मौतः सड़क पर शव रख चक्काजाम, 10 -10 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल और ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं गोरमी 15 सेमी, ब्यावरा 13, गंजबासौदा 12, चाचौडा 11, रैपुरा, मोहगॉव, खरगापुर, पठारी 9, श्योपुर, छिंदवाडा 8, खुरई, छतरपुर, रेहली, नौगॉव, विजयराघौगढ, कुंभराज, पचमढी, सबलगढ़ में 7 सेमी बारिश हुई है.

बारिश के दौरान क्या सावधानी बरतें

  • इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचे/अनप्लग कर दें.
  • दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचे और पेड़ों के नीचे आश्रय ना ले.
  • बज्रपात के समय अगर आप पानी में है, तो तुरंत बाहर आ जाएं.
  • भारी वर्षा के दौरान रेन कोट और छाते का उपयोग करें.
  • भारी वर्षा के दौरान निचले हिस्सों में जलभराव की संभावना है. इसलिए जाने से बचें.
  • भारी वर्षा के दौरान दृश्यता में कमी रहती है. इसलिए संभलकर चलें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus