अमृतांशी जोशी,भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को राज्य स्तरीय ‘युवा महापंचायत’ का आयोजन किया गया है. महापंचायत में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विजन में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की गई है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, हर ज़िले से चयनित 6 युवा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश हम एक साल के अंदर 1 लाख सरकारी और शासकीय भर्तियां करेंगे. 15 अगस्त से भर्तियां शुरू की जाएंगी. हर महीने स्वरोज़गार के 2 लाख अवसर युवाओं को प्रदान किए जाएंगे. हर महीने एक दिन रोज़गार दिवस मनाया जाएगा. भोपाल में एक उचित स्थान देखकर चंद्रशेखर आज़ाद की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंद्रशेखर आज़ाद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए जान न्योछावर कर दिए. मेरे दिल में एक खेद सा है. हमें यही पढ़ाया गया की हिंदुस्तान को आज़ादी एक ख़ानदान ने दिलाई है. हम भूल गए महारानी लक्ष्मी बाई को, लाला लाजपत राय को. मध्यप्रदेश के कई आदिवासियों ने अपनी ज़िंदगी और जवानी देश के आज़ादी के लिए क़ुर्बान कर दी. आज उन्हें नमन करने का दिन है.

Big Breaking: उत्तरप्रदेश के हाथरस में भीषण हादसा, ग्वालियर से हरिद्वार जा रहे कावड़ियों को डंपर ने कुचला, 6 कावड़ियों की मौत, 2 घायल

भोपाल में लगेगी चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा

सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि मेरे मन में यही संकल्प पैदा हुआ है की भोपाल में एक उचित स्थान देखकर चंद्रशेखर आज़ाद की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. ये युवा जो माटी लेकर आए है, उसके आधार पर ही काम शुरू होगा. आज देश के लिए जीने की ज़रूरत है. मध्यप्रदेश जहां था वहाँ से काफ़ी आगे बढ़ा है. युवकों की सहभागीता चाहिए. मैं ऐसे प्लैटफार्म बनाना चाहता हूं कि प्रदेश के युवा अब नीतियाँ बनाने में सहयोग करे.

नई युवा नीति किया जाएगा लांच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति की तरह मध्यप्रदेश के लिए नई युवा नीति तैयार की जाएगी. 12 जनवरी युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नई युवा नीति को लांच किया जाएगा. प्रदेश में युवाओं के लिए पुरस्कार का प्रारूप भी हम तैयार कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में अब हर साल युवा महापंचायत का आयोजन होगा. एक राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा.

पेट्रोल चोरी का लाइव वीडियोः उपभोक्ता ध्यान दें…कहीं आपका पेट्रोल भी तो नहीं हो रहा चोरी

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के साथ युवा जुड़ के चले. मैं कहता हूँ युवा आज का नागरिक है. युवा वो होता है, जिसके सीने में आग होती है. आँखों में सपने होते है. शिक्षा की गुणवत्ता को ठीक करने में युवाओं का सहयोग लगेगा. बच्चे पढ़ाई करे. फ़ीस हम भरेंगे. मामा भरेंगे. मेरा संकल्प है मैं किसी की बच्चे के सपने को मरने नहीं दूँगा. हम ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं.

100 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ीः फरार डायरेक्टर नवाब बेग गिरफ्तार, 10 हजार का इनाम था घोषित, 30 हजार इनाम घोषित एक डायरेक्टर अभी भी फरार

युवा मामा को देखकर आगे बढ़ें- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी वर्चुअली रूप से जुड़े. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मध्यप्रदेश और सीएम शिवराज की तारीफ़ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं जानता हूँ कि मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था. शिवराज सिंह चौहान के सामने एक बड़ी ज़िम्मेदारी थी. मैं शिवराज सिंह चौहान को सैलूट करता हूँ. जिसके कारण आज मध्यप्रदेश इस स्थान पर है. हर किसी को मामा का दर्जा प्राप्त नहीं है. इन्होंने पाया है. युवा उन्हें देख के आगे बढ़ें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus