तरनतारन। विधानसभा हलका -21 तरनतारन के उपचुनाव 11 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित होगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उपचुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए खने/जनहित में शांति बनाए रखने तथा आगामी चुनावों को सुचारू/शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तरनतारन जिले की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, घातक हथियार आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगाना अनिवार्य है। इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।
इन सबके मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट तरनतारन राहुल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, तरनतारन जिले की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, घातक हथियार आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने तरनतारन जिले के उन सभी हथियार लाइसेंस धारकों को आदेश दिया है, जिन्हें स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी ऐसा नोटिस/आदेश प्राप्त होता है कि वे ऐसे नोटिस/आदेश प्राप्त होने के 7 दिनों के भीतर अपने हथियार और गोला-बारूद स्थानीय पुलिस स्टेशन या अनुमोदित हथियार डीलरों के पास जमा करा दें।

पुलिस और सैनिक को मिलेगी छूट उपरोक्त आदेश से पुलिस, सैन्य और अर्धसैनिक बलों और सरकार के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को छूट मिलेगी जिन्हें ड्यूटी के दौरान हथियार रखने की अनुमति है। इसके अलावा उन खिलाड़ियों को भी हथियार जमा कराने से छूट होगी जो राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। यह आदेश मामले की तात्कालिकता को ध्यान में रखते हुए एकतरफा जारी किया गया है तथा आम जनता को संबोधित है, जो 07-10-2025 से 16-11-2025 तक (चुनाव सम्पन्न होने तक) लागू रहेगा।
- श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, अब तक 14 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन
- Bihar Breaking: अधिक सीटों की तलाश में जुटे मांझी को लगा बड़ा झटका, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रंजीत चंद्रवंशी ने दिया इस्तीफा, लगाया ये गंभीर आरोप
- दिवाली से पहले सफाई कर्मियों का निगम को अल्टीमेटम: 3 महीने से बकाया वेतन नहीं मिला तो करेंगे हड़ताल
- श्रीकृष्ण गुरूकुल शिक्षा यात्रा का उज्जैन में भव्य समापन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में हुए वर्चुअली शामिल, कहा- भगवान श्रीकृष्ण की स्मृतियों को संजोने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
- रायपुर में 12 अक्टूबर को होगा “दिव्य उत्सव 3.0” का आयोजन: दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिलेगा मंच, 6 स्कूलों के करीब 250 से अधिक छात्र होंगे शामिल