रायपुर. शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी हो गया है. कल से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस संबंध में आज ही आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने आज कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर कल से कागजी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस आदेश पर खुशी जताते हुए कहा वीरेन्द्र दुबे ने कहा
23 साल के पश्चात कल से हम शिक्षाकर्मी नहीं शिक्षक कहलाएंगे इस बात की बहुत खुशी है कल जब हम स्कूल जाएंगे तो आत्मसम्मान का बोध होगा, लेकिन इस बात का दुख है कि कुछ साथियों को संविलियन का लाभ नहीं मिल पाया है.
साथ ही उन्होंने कहा वर्ग-3 की वेतन विसंगति, जो साथी नहीं रहे उनको अनुकंपा का लाभ और आठ साल पूरा नहीं करने वालों का फिलहाल संविलियन नहीं हो पाने के मुद्दे पर संघर्ष जारी रहेगा
इस बारे में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा पहले ही कर दी थी. इस संबंध में उन्होंने आज ही आदेश भी जारी कर दिया है. शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा. मुख्यमंत्री ने यह बयान विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद दिया है.