सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कम होती कोरोना संक्रमण दर को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में 100 प्रतिशत शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक अमले की उपस्थिति का आदेश जारी किया है. इसके अलावा जिन जिलों में 4% से कम कोरोना संक्रमण दर है, वहाँ भौतिक रूप से कक्षा संचालित करने कहा गया है.

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय, निजी विश्वविद्यालय, शासकीय और निजी महाविद्यालय के लिए आदेश जारी किया गया है, जिसमें भौतिक रूप से कक्षा संचालित कर विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है. इसके अलावा शैक्षणिक अमले द्वारा महाविद्यालय में उपस्थिति रहकर समयसारणी अनुसार ऑनलाइन-ऑफ़लाइन कक्षाएं नियमित समय पर लेने कहा गया है.