राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हर शनिवार को पंजीयन कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया है। इस पर पंजीयन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संघ ने विरोध जताया है। संघ ने सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दी है।

दरअसल, शुक्रवार को आईजी पंजीयन ने शनिवार की छुट्टी वाले दिन कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया है। कुछ संभागों में सब रजिस्ट्रार दफ्तर खोलने का आदेश दिया गया है। इस पर पंजीयन विभाग के अधिकारी कर्मचारी संघ ने विरोध जताया है।

ये भी पढ़ें: ऐसे कैसे संभालेंगे मोर्चा ? मॉकड्रिल के दौरान छलकते रहे जाम, शराब दुकानों और अधिकारियों के सरकारी बंगलों पर जलती रही लाइटें

संघ ने पत्र लिखकर सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी

संघ ने पत्र लिखकर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि संपदा 2.0 वर्जन लागू होने के बाद सर्वर का इश्यू हमेशा बना रहता है। सब रजिस्ट्रार्स को देर रात तक काम करना पड़ता है। ऐसे में वे अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए आईजी पंजीयन यह आदेश वापस लें अन्यथा सभी अधिकारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: MP में फसलवार मंडी मॉडल होगा लागू: तीन फसलों को मिलेगा जीआई टैग, CM डॉ मोहन बोले- उत्पादन बढ़ाएं, सरकार खरीदेगी किसानों से श्रीअन्न

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H