रायपुर. आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के वार्षिक पुरस्कार वितरण तथा ट्रेडिशनल ड्रेस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य औधोगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगनलाल मूंधड़ा तथा पीसीसीएफ मुदित कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. रायपुर इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ आरपीएस चौहान ने विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ महानदी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव शैलेन्द्र जैन, सदस्य शुभका जैन तथा सभी प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया. इसके पश्चात आरआईटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य प्रो बालाकृष्णा ने विगत एक वर्षों की उपलब्धि अपने संबोधन के माध्यम से सभी के सामने रखते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
मुदित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा रिसर्च 10 से 5 बजे तक करने का नहीं होता है. इसके लिए पर्याप्त समय देना पड़ता है तभी एक अच्छा रिसर्च पेपर तैयार होता है. उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को रिसर्च के प्रति भी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही गुरु-शिष्य परंपरा को निभाना भी. आज हम अपने संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, लेकिन आप ही हैं जो हमारे देश की संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं.
सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगनलाल मूंधड़ा ने कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि आप 23 वर्ष पुराने छत्तीसगढ़ के प्रथम प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं हैं. जो बहुत ही गर्व का विषय है. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि पढ़ाई, खेल और अन्य एक्टिविटीज के साथ साथ आप सभी कुकिंग पर भी ध्यान दें. कुकिंग एक आर्ट है जिसे सीखना बहुत ही जरूरी है. कुकिंग प्रत्येक छात्र तथा छात्राओं को आना चाहिए जो अन्य विषयों के साथ साथ एक महत्वपूर्ण विषय है और इस विषय को प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में शुरू करना चाहिए.
सचिव शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आरआईटी में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर का डीटीडीडीएफ सेन्टर स्थापित किया गया है, जो विद्यार्थियों को अपने इंजीनियरिंग के पढ़ाई के साथ साथ रिसर्च में भी सहायक होगी.
आज विभिन्न केटेगरी रंगोली, डिबेट, आर्म रेस्टलिंग, डार्टटिंग, ग्रुपफी, टेक्निकल मॉडल, एप्टीट्यूड, एक्सटेम्पो, स्लोगन, क्विज, पेंटिंग, फेस पेंटिंग, रेडियो शो, स्केचिंग आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान श्रुति पाटकर, गीता शुष्मा, राजनंदिनी, किरण लता, दीपाली सिंह, देवेंद्र वर्मा, सत्यम शर्मा, सिद्धांत बजाज, शुभम साहू, गंगा कोरंगा, ईशा मुखर्जी, प्रतीक जसवानी, राजदीप सिंह, सृष्टि झा, जुगल किशोर व अन्य विद्यार्थीगण विशिष्ट अतिथि गण छगनलाल मूंधड़ा एवं मुदित कुमार सिंह के हाथों पुरस्कृत हुए साथ ही बास्केटबॉल में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम, महिला बास्केट बॉल में नर्सिंग की टीम, चैस में विक्रम राजपूत, निशांत सोनी, सुरभि सोनी, शिल्पा भगत, बैडमिंटन में संस्कृति कोचर, हिमांशु जोशी, कबड्डी में सिविल इंजीनियरिंग की टीम, हैंड बॉल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की टीम ने अतिथियों के हाथों विनर्स शील्ड एवं ट्रॉफी प्राप्त किये.