संतोष गुप्ता, जशपुर. राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को जशपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जश-प्रण कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर डाक्टर प्रियंका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा सहित सीआरपीएफ की 81 बटालियन के अधिकारी मिलकर कुल 28 यूनिट रक्तदान किया गया. जिले भर में जश-प्रण के तहत विभिन्न अवसरों पर मतदान को बढ़ावा देने और मतदाता जागरूकता का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए लगातार जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम के तहत 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वास्थ विभाग द्वारा सुगम एवं समावेशी निर्वाचन का संदेश देने के लिए जश-प्रण रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएल तिवारी ने बताया कि आज के आयोजन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान और मतदान के लिए प्रेरित करना है. जशपुर में जब कभी किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़े तो उन्हें भटकना न पड़े. उन्होंने बताया कि जश प्रण के तहत आयोजित इस रक्तदान शिविर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वेच्छिक रूप से रक्तदान किया.

युवाओं को रक्तदान करने के लिए किया प्रेरित

जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस अवसर पर सभी लोगों को सफलतापूर्वक जरूरतमंद रोगियों को रक्त मुहैया हो सके. उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कही की ब्लड बैंक में हर रक्त समूह के ब्लड हो जिससे किसी भी मरीज को यदि ब्लड की जरुरत होती है तो उसे जल्द से जल्द ब्लड मुहैया हो सके. उन्होंने उन लोगों को रक्त देने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित करने कहा जो स्वस्थ होने के बाद भी रक्तदान में रुचि नहीं ले रहे हैं.