जगदलपुर। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. 12, 13 और 14 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में हर वर्ग के लिए मैराथन, विवेकानंद की जीवनी पर संगोष्ठि, व्याख्यानमाला, नृत्य नाटिका, लोकनृत्य मद्देड़, बस्तरिया नृत्य, द बस्तर बैंड, पतंग प्रतियोगिता सहित कई आयोजन कराए जाएंगे.
पहली बार मुंबई के कलाकार पतंगों की कलाबाज़ी से लोगों का दिल जीतेंगे. कार्यक्रम के प्रतिभागियों को युवा आयोग पुरस्कृत करेगा. इस मौके पर बस्तर व्यंजन के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, ताकि लोग बस्तरिया स्वाद का लुत्फ ले सकें.
स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को विवेकानंद की जीवनगाथा से परिचित कराने के लिए बस्तर संभाग सहित प्रदेश के अन्य जिले में प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं.
‘आधुनिक जीवन और विवेकानंद’ विषय पर आयोजित संगोष्ठि में जगदलपुर और रायपुर के वक्ता अपने विचार रखेंगे. तीन दिनी आयोजन में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के स्टूडेंट विवेकानंद की जीवनी पर मनमोहक नृत्य नाटिका पेश करेंगे. बस्तरिया नृत्य और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति भी दी जाएगी. रंगकर्मी अनूप रंजन पांडेय और उनकी टीम द बस्तर बैंड, दंतेवाड़ा के कलाकारों द्वारा मद्देड़ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर गोल्डन काइट क्लब, मुम्बई के सदस्य बड़े पतंगों की आकर्षक कलाबाजी भी दिखाएंगे.
कार्यक्रम वीर सावरकर भवन और लालबाग मैदान में किया जाएगा.
युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चन्द्र भंज देव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और उनके उच्च कोटि के विचार जीवन को दिशा देते हैं. उन्होंने अल्पायु में ही अपनी अतुलनीय प्रतिभा, ज्ञान और आदर्श विचारों से दुनिया को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि आज देश की युवा शक्ति को उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत है.