चंद्रकांत/बक्सर: जिला मुख्यालय के सिपाही घाट (सेंट्रल जेल घाट) पर मकर संक्रांति महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का आयोजन पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. कार्यक्रम में पतंगबाजी, स्टाल प्रदर्शनी, खेल कूद, और मनोरंजन की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे बक्सर के नागरिकों को मकर संक्रांति के महत्व से अवगत कराया जा सके. यह उत्सव भाईचारे, एकता और हर्षोल्लास का प्रतीक होगा और समृद्धि, नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश भी देगा.

पारंपरिक पतंगबाजी प्रतियोगिता

मकर संक्रांति महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में पारंपरिक पतंगबाजी प्रतियोगिता शामिल होगी, जिसमें आम जनता सुंदर पतंग सजावट और पतंगबाजी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोकगीत और नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो इस अवसर को और भी खास बनाएंगे. महोत्सव में पारंपरिक व्यंजनों का मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें तिल-गुड़ के लड्डू, गजक और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए जाएंगे.

रोमांचक खेलकूद और प्रतियोगिताएं आयोजित 

इसके साथ ही बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक खेलकूद और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, वूशु, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. इन खेलों से न केवल मनोरंजन होगा, बल्कि लोगों में टीम वर्क और सामूहिकता की भावना भी विकसित होगी. जिला प्रशासन सभी बक्सर जिलेवासियों से अपील करता है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे शांति, प्रेम और पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूकता के साथ मनाएं. साथ ही महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी से सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर तैयारी में जुटे कांग्रेस नेता, लालू यादव से राहुल की मुलाकात को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान