दिल्ली. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन आयोजन किया गया. जिसे देश ​के विभिन्न राज्यों से पहुंचे सदस्यों ने “लैंगिक संवेदनशीलता समानता और नारी सशक्तिकरण” पर व्याख्यान प्रस्तुत किये. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से इस सेमीनार में पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चैयरमेन ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने ने राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में “नक्सलवाद ओर आदिवासी महिलाएं-बस्तर एक अध्यन” विषय पर अपना व्याख्यान दिया.

अपने व्याख्यान में नितिन भंसाली ने बस्तर में नक्सलवाद की वजह से वहा रहने वाली आदिवासी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, शोषण, अशिक्षा ओर राज्य सरकार की नाकामियों जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए बस्तर के नारायणपुर में रहने वाली युवती राजेश्वरी सलाम जिसने 3 वर्षो पूर्व मानव तश्करी से 54 लड़कियों को मुक्त कराने वाली घटना का जिक्र करते हुए शासन द्वारा उसको कोई भी मदद नही देने की बात की जानकारी देते हुए RGSC मंच के माध्यम से राजेश्वरी को सरकारी नोकरी, जमीन, सुरक्षा और राजेश्वरी को राष्ट्रपति वीरता पुरष्कार दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की, नितिन भंसाली ने बताया कि लैगिक संवेदनशीलता समानता और नारी सशक्तिकरण विषय पर RGSC द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में देश ओर विदेश से आये बुद्धिजीवीयो ने हिस्सा लिया जिसमे कई गंभीर विषयो पर विस्तृत चर्चा हुई.