Orissa High Court: कटक. शनिवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उड़ीसा उच्च न्यायालय 19 मई से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश पर रहेगा. हालांकि अवकाश के दौरान आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अवकाश पीठें निर्धारित तिथियों पर कार्य करेंगी.
अधिसूचना में कहा गया है कि अवकाश पीठें 20, 23, 27, 30 मई और 3, 4, 10 तथा 13 जून को बैठेंगी.
(Orissa High Court)
Also Read This: पेड़ से लटका मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस…

Orissa High Court Summer Vacations
20 और 23 मई को न्यायमूर्ति संगम कुमार साहू एवं न्यायमूर्ति एम.एस. साहू की खंडपीठ के साथ न्यायमूर्ति बी.पी. सत्पथी की एकल पीठ आवश्यक मामलों की सुनवाई करेगी.
27 मई को न्यायमूर्ति के.आर. महापात्र एवं न्यायमूर्ति एम.एस. साहू की खंडपीठ के साथ-साथ न्यायमूर्ति वी. नरसिंह, न्यायमूर्ति बी.पी. सत्पथी और न्यायमूर्ति एस.के. मिश्रा की एकल पीठें कार्य करेंगी.
Also Read This: महिलाओं के सुरक्षा के लिए पुरी जिला पुलिस कल से शुरू करने जा रहे हैं “पिंक हेल्प डेस्क”
30 मई को भी वही खंडपीठ (न्यायमूर्ति के.आर. महापात्र और न्यायमूर्ति एम.एस. साहू) उपलब्ध रहेगी, और न्यायमूर्ति बी.पी. सत्पथी, न्यायमूर्ति एस.के. मिश्रा एवं न्यायमूर्ति ए.सी. साहू की एकल पीठें भी मामलों की सुनवाई करेंगी.
3 और 4 जून को न्यायमूर्ति बी.पी. सत्पथी और न्यायमूर्ति एम.एस. रमन की खंडपीठ तथा उनकी संबंधित एकल पीठें मामलों की सुनवाई करेंगी.
10 और 13 जून को न्यायमूर्ति आदित्य कुमार महापात्र और न्यायमूर्ति एम.एस. रमन खंडपीठ में उपस्थित रहेंगे, साथ ही उनकी एकल पीठें भी कार्य करेंगी.
13 जून को न्यायमूर्ति गौरीशंकर सत्पथी की एकल न्यायाधीश पीठ भी मामलों की सुनवाई करेगी.
Also Read This: 21 मई को राजभवन के बाहर विरोध रैली करेगी बीजेडी, उच्च शिक्षा में 27% ओबीसी आरक्षण की करेगी मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें