संतोष तिवारी, जगदलपुर। नशे के सौदागर नशे के कोराबार के लिए न जाने क्या-क्या तरकीब निकालते हैं। ऐसे ही गांजा तस्करों ने तस्करी के लिए एक नायाब तरीका निकाला लेकिन इससे पहले कि वो कामयाब होते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ओडिसा की मलकानगिरी पुलिस ने पेट्रोल परिवहन करने वाले एक टैंकर को पकड़ा है। पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब टैंकर से एक के बाद एक बड़ी संख्या में गांजा के पैकेट बरामद होने लगा। मलकानगिरी पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर से मिली एक सूचना के आधार पर किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल टैंकर में गांजा भरकर छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सुकमा रोड पर तसलाही के पास टैंकर को रोका। टैंकर का ढ़क्कन खोलने पर उसके अंदर प्लास्टिक के पैकेट भरे हुए थे।

उन्हें खोलने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने गांजा को प्लास्टिक में पैक करके पेट्रोल टैंकर के अंदर डाल दिया था जिससे कि किसी को शक न हो। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के और भी सदस्यों के गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है।