एक ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था जिसका वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी. बता दें कि इस थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ पर अन्य समारोह में शामिल होने पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.
नई दिल्ली. ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में मेजबान क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने को लेकर ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स’ ने अभिनेता विल स्मिथ पर ऑस्कर के किसी भी अन्य समारोह में शामिल होने पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. एकेडमी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें भविष्य में इन पुरस्कारों के लिए नामित किया जाएगा या नहीं.
विल स्मिथ ने फैसलें का किया सम्मान
स्मिथ ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के फैसलें को स्वीकार कर लिया है. बता दें स्मिथ इससे पहले अकादमी से इस्तीफा दे चुके हैं. इतना ही नहीं घटना के दूसरे ही दिन विल ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगते हुए लिखा था, मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस की और मैं गलत था, मैं शर्मिंदा हूं. हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी ही होती है.
बीवी के बिमारी का मजाक सहन नही कर पाए स्मिथ
27 मार्च को आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंटरी श्रेणी के लिए ऑस्कर पुरस्कार देते हुए रॉक ने स्मिथ की पत्नी एवं अभिनेत्री जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाया था इसके बाद स्मिथ ने मंच पर आकर रॉक को थप्पड़ मार दिया था, दूसरे दिन उन्होंने रॉक से माफी मांगते हुए कहा था कि अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था. कार्यक्रमों में मजाक तो चलते रहते हैं, लेकिन मेरी पत्नी जेडा की बीमारी पर मजाक को मैं सहन नहीं कर पाया और भावनाओं में बहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे दी.
इसें भी देखें – 14 अप्रैल से शादी सीजन शुरू, जाने अगले 4 महीने में हैं कितने मुहूर्त है
बता दें कि यह घटना ऑस्कर के इतिहास में सबसे हैरान कर देने वाली घटनाओं में से एक है. विल स्मिथ को ‘किंग रिचर्ड’में उनके दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें