भुवनेश्वर। ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने आज आयोजित होने वाली विशेष ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (SPECIAL OTET 2025) को अचानक स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा राज्यभर के 193 केंद्रों पर होनी थी. BSE की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) दोनों परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित किया गया है.

जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 75,403 सेवारत शिक्षक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. हालांकि, परीक्षा स्थगित करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. बोर्ड ने यह भी बताया कि नई परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

इस अचानक फैसले से हजारों अभ्यर्थी असमंजस में हैं, क्योंकि यह परीक्षा राज्य में शिक्षकों की पात्रता तय करने में महत्वपूर्ण मानी जाती है.
नई तिथि और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.