रायपुर. अन्य राज्यों के पशुपालक अपने राज्य में छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं. कई राज्यों के किसानों ने मांग की है कि जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार गोबर खरीद रही है. उसी तरह उनकी राज्य सरकारें भी गोबर खरीदी करे. इस बात की मांग सोशल मीडिया पर भी शुरु हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की गोबर खरीदी को जमकर वायरल भी किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन किसान न्याय योजना हरेली के दिन से शुरु की है. जिसमें गौपालकों से 2 रुपये की दर पर गोबर खरीदा जा रहा है. इस योजना में गौपालकों के खाते में राज्य सरकार ने 1 करोड़ 65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.

झारखंड के चक्रधरपुर के डेयरीसंचालक गिरधारी पोद्दार कहते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से डेयरी संचालकों और गौपालकों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि छ्तीसगढ़ सरकार की तरह झारखंड सरकार को भी गोबर खरीदी चालू करनी चाहिए.

वहीं, हरियाणा के प्रगतीशील डेयरी संचालक नरेश कुमार कहते हैं कि इससे किसानों को बढ़िया सपोर्ट मिल रहा है. अगर सरकार किसानों से फौरन गोबर खरीद रही है तो इसका खूब फायदा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को भी चाहिए कि गोबर खऱीदी हो.

छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स असोसिएशन के धीरेंद्र कश्यप कहते हैं कि देश भर के तमाम गौपालक उनसे इस बारे में पूछ रहे हैं. किसान जानना चाहते हैं कि कैसे वो अपनी सरकार से छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाने के लिए बात करें. इस खबर को छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव डेयरी फॉर्मर्स असोसिएशन ने ही देश के सभी प्रगतीशील गौपालकों तक पहुंचाया था. खबर को कई डेयरी संचालकों ने शेयर किया. जिस पर कई कमेंट में उनके राज्यों में इसे लागू करने की मांग की जा रही है. कई लोग जानना चाहते हैं कि योजना का कितना लाभ किसानो को मिल रहा है.

बहरहाल पूरे देश में गोबर खऱीदी की योजना को लेकर जिज्ञासा और उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.