महाराष्ट्र में AIMIM नेताओं के ‘महाराष्ट्र को हरा करने’ वाले बयान पर सियासी टकराव तेज हो गया है. AIMIM नेता इम्तियाज जलील की ओर से सहर शेख के बयान का समर्थन करने पर राज्य के मंत्री नितेश राणे ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ‘हरा सांप अपना इतिहास भूल गया है’. बीजेपी के मंत्री नितेश राणे ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा, “जो जो हिंदू राष्ट्र को हरा करने का सपना देखेगा उसे महाराष्ट्र का हिंदू औरंगजेब की कब्र में दफन करेगा.” इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मच गई है. महाराष्ट्र हमेशा भगवा ही रहेगा. मंत्री नितेश राणे ने बेहद कड़े शब्दों में कहा, “ये हरा सांप इम्तियाज जलील शायद अपना इतिहास भूल गया है. जिस औरंगजेब और टीपू ने महाराष्ट्र को हरा करने का सपना देखा उनको इस भूमि में दफन करके हमारे छत्रपती शिवाजी महाराज और छत्रपती संभाजी महाराज ने दिखाया है.”
मंत्री नितेश राणे ने AIMIM के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील पर तीखा हमला बोला है. यह हमला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्षद सहर शेख के बयान और उस पर इम्तियाज जलील के समर्थन के बाद सामने आया है. उन्होंने आगे कहा, “जितने जल्दी अपना इतिहास समझेगा तब वो जानेगा की हिंदू राष्ट्र है ये भगवा ही रहेगा.” उनके इस बयान को हिंदुत्व के मुद्दे पर सख्त चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
मंत्री नितेश राणे ने AIMIM के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील पर तीखा हमला बोला. सहर शेख के बयान पर समर्थन के बाद राणे के कड़े शब्दों से राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के मंत्री नितेश राणे ने एक और विवादित बयान देते हुए कहा, “जो जो हिंदू राष्ट्र को हरा करने का सपना देखेगा उसे महाराष्ट्र का हिंदू औरंगजेब की कब्र में दफन करेगा.” इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मच गई है.
AIMIM की ओर से पार्षद सहर शेख ने एक बयान दिया था. ‘AIMIM सिर्फ मुंब्रा ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र को हरा रंग देगी’. इस बयान का समर्थन करते हुए AIMIM के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा था कि सहर शेख का बयान पार्टी का बयान है और हम आने वाले दिनों में पूरे महाराष्ट्र को हरा कर देंगे. इसी बयान को लेकर नितेश राणे ने आक्रामक रुख अपनाया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले दिनों में बयानबाज़ी और तेज हो सकती है. AIMIM और सत्तारूढ़ दलों के बीच टकराव का असर चुनावी माहौल पर भी पड़ने की संभावना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


