हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देव (Haryana BJP in-charge Biplab Kumar Dev) का सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. अंबाला में श्री वामन द्वादशी मेले में संबोधन के दौरान बिप्लब कुमार देव ने कहा कि हमारा धर्म सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा, इसे खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे.
मुगल और ब्रिटिश भी खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा कि भारत को कोई पराजित भी नहीं कर सकता है क्योकि यहां भगवान श्री कृष्ण, भगवान राम और अनेक ऋषि मुनियों ने जन्म लिया हैं. भारत को अध्यात्मिक देश के नाम से भी जाना जाता है.
बिप्लब कुमार देव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की सनातन व संस्कृति को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण की एक पार्टी के नेता ने सनातन को लेकर टिप्पणी की है वो अशोभनीय है जिसकी देशभर में निंदा हो रही है.
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए हैं 18 करोड़
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा
- दर्दनाक सड़क हादसा: ओवर टेक करने के चक्कर में पिकअप की चपेट में आए 3 युवक, मौके पर हुई मौत