शिवा यादव,दोरनापाल। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पिछले दिनों अधिकारियों को साफ निर्देश दिये थे कि वे एयर कंडीशनर दफ्तर से बाहर निकल कर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें साथ ही अधिकारी मैदानी क्षेत्रों में जाएं. जहां वे जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से चर्चा कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें. जिसके बाद अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को रोशन करने के लिए उच्च अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. ये अधिकारी रायपुर के एयर कंडीशनर दफ्तर में बैठकर योजना नहीं बना रहे है. बल्कि मैदानी क्षेत्रों मे जाकर जनप्रतिनिधि और आम लोगों से चर्चा कर योजना बना रहे है.
इसी कड़ी मे सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए उर्जा विभाग के उच्च अधिकारी नक्सल प्रभावित क्षेत्र दोरनापाल पहुंचे. जिसमें छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अंकित आनंद और सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी शामिल है. इन्होंने अंदरूनी क्षेत्रों के सरपंच और सचिवों की बैठक ली और उन्हें सौर ऊर्जा के महत्व की जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों ने बताया की इस क्षेत्र को दो महीने में सौर उर्जा से रोशन करने का लक्ष्य रखा गया है.