आकाश श्रीवास्तव,नीमच। जिले के मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कोरोना संक्रमण काल में किसी भी व्यक्ति की मौत नही हुई। इस खुशी में गांव के करीब 100 लोगों ने अपना सामूहिक मुंडन करवाया। इस पूरे आयोजन को ढोल नगाड़ों के साथ उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर गांव के देवनारायण मंदिर से जुलूस निकला जो गांव के सभी मंदिरों में पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।

https://youtu.be/9tbesWR5hMA

जुलूस में ग्रामीण ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते गाते नजर आए और ईश्वर का धन्यवाद दिया गया। आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें सभी जाति वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल हुए। आमतौर पर किसी की मृत्यु होने पर मुंडन किया जाता है। लेकिन ग्रामीणों ने इस खुशी के रूप में यह मुंडन करवाया। आयोजन की समाप्ति पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

Read More : जिले में बढ़ रहा कोरोना: मुंबई से लौटा 32 वर्षीय युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में मचा हड़कंप 

दरअसल ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण काल में गांव के देवनारायण मंदिर पर भगवान से मन्नत मांगी थी कि यदि गांव के किसी भी व्यक्ति की पूरे वर्ष में मौत नहीं होती है तो गांव के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति अपना मुंडन करवाएगा। इस वर्ष किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई। इसी खुशी में वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को सभी ने सामूहिक रूप से अपना मुंडन करवाया। इस सामूहिक मुंडन कार्यक्रम में लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में 15 वर्ष के किशोर से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल थे। सभी ने खुशी-खुशी मुंडन करवाया और भगवान देवनारायण मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अंबाराम गुर्जर, राजमल पाटीदार सहित अन्य उपस्थित थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus