रायपुर. प्रदेश की प्रथम चरण में मतदान होने वाली सभी 18 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी जबरदस्त सफलता हासिल करने जा रही है. प्रदेश की जनता ने इस बार भ्रष्ट राजनीति का अंत करने का फैसला कर लिया है. पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोमल हुपेंडी ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा में उक्त बातें कहीं.

कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि देश में पारदर्शिता और ईमानदार राजनीति के प्रणेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पूरा करने प्रदेश की जनता इस बार झाड़ू चलाकर आप उम्मीदवारों को विधानसभा भेजेगी. हमारी पार्टी धन बल का जवाब जन बल से देकर चुनाव में सफलता हासिल करेगी. छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पार्टी प्रवक्ता रवि मानव ने बताया कि आज हमारी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कोमल हुपेंडी समेत सभी 12 उम्मीदवारों का दमखम के साथ नामांकन दाखिल किया.

कांकेर जिला मुख्यालय पर कांकेर विधानसभा से प्रत्याशी विशाल ध्रुवा, भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी और अंतागढ़ विधानसभा से संतराम सलाम, दंतेवाड़ा से बल्लू राम भवानी, बीजापुर से त्रिपत यालम, कोंटा से रामदेव बघेल ने दलबल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया, राज़नांदगांव जिले के मोहला मानपुर से अर्जुन मंडावी, खुज्जी से रमेश यादव व डोंगरगांव से चंद्रमणि वर्मा, डोंगरगढ़ से यीशु चांदने, राजनांदगांव से वरुण तिवारी एवं खैरागढ़ से मनोज गुप्ता ने जिला मुख्यालय में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया.

इसके पहले सभी उम्मीदवारों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश, लोकसभा प्रभारी संदीप राना, लोकसभा सचिव राजेश देशमुख एवं अजय मेश्राम के नेतृत्व में इमाम चौक से रैली निकाल कर जिला मुख्यालय पहुंचे. आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमारी पार्टी धन बल का जवाब जन बल से देकर चुनाव में सफलता हासिल करेगी. छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.