लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश् में अचानक सुबह से ही बूंदाबादी से शामली, सहारनपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासगंज, गौतमबुद्धनगर के साथ पास के क्षेत्रों में घिरे बादलों ने पारा गिरा दिया है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए कहा है कि दो से छह जनवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। इसके साथ ही कई जगह पर बारिश भी हो सकती है। बारिश होने के साथ तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है। शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर भारत में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ तीन जनवरी से राहत मिलने की संभावना है.

नये वर्ष के दूसरे दिन मौसम का कहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। सुबह अचानक बादलों की घेराबंदी के बाद बूंदाबादी से पास के क्षेत्रों में घिरे बादलों ने पारा गिरा दिया है। अफगानिस्तान और इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती प्रवाह बना है। 48 घंटे के दौरान इसके मध्य पाकिस्तान की ओर बढऩे की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के परिणाम स्वरूप हवा का कम दबाव दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है। मौसम विभाग ने कहा कि इन प्रभावों के कारण चार-छह जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है.