नई दिल्ली. भारत जोड़ो यात्रा और आगामी संगठात्मक कार्यक्रमों पर कांग्रेस पार्टी की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक खत्म हो गई है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये सारी दूरी पदयात्रा के रुप में तय की जाएगी.

बैठक में मौजूद रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्षों के साथ सभी प्रभारी महासचिव और राज्य प्रभारियों के बीच इस पर चर्चा हुई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ये भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर से पहले भी शुरू हो सकती है. 148 दिनों में रोज 25 किलोमीटर तक की पद यात्रा होगी.

हिमाचल और गुजरात को साधेगी पार्टी

सूत्रों के मुताबिक ये यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में होगी. वहीं प्रियंका गांधी ने बैठक में सुझाव दिया कि यदि इस दौरान दीवाली – दशहरा या अन्य त्यौहार पड़ते हैं तो यात्री उसमें भी शामिल होंगे. इसके साथ ही यात्रा के दौरान बीच में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए इस यात्रा के जरिए इन दोनों राज्यों को भी साधने की कोशिश पार्टी करेगी.

कश्मीर में यात्रा समापन का विचार

पार्टी कश्मीर में यात्रा के समापन पर विचार कर रही है. लेकिन केंद्र और अन्य एजेंसियों से संपर्क और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था होने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस विचारधारा को छोड़ समान विचारधारा वाली अन्य राजनीतिक पार्टियों और सिविल सोसायटी से इस यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया है. वहीं इस यात्रा में 100 से 115 लोग हमेशा जुड़े रहेंगे और हर दिन कैंप स्थापित कर सभी नेता विश्राम भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय पर पटना हाईकोर्ट के आदेश को किया रद्द, जानें क्या कहा ?