नीरज काकोटिया,बालाघाट। जिले से लगे ग्राम धापेवाडा में उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया, जब गांव के एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस को घटनास्थल पर आने की मांग रखी।

जानकारी के मुताबिक धापेवाड़ा निवासी 45 वर्षीय अनवर खान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी किसी अज्ञात चार-पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोगों ने घायल अनवर को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी।
मौत की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने घटना स्थल पर रास्ता जाम करके सांकेतिक प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस को मौके पर आने की डिमांड रखी। लेकिन घंटों इंतजार के बाद जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों का प्रदर्शन उग्र हो गया।ग्रामीणों ने बालाघाट से लामता मार्ग पर लकड़ी का गोला रख और टायर जलाकर चक्का जाम शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया।

Read More : BIG NEWS: आरडी गार्डी अस्पताल से रेप पीड़िता का बच्चा चोरी, रात में बेटे को दूध पिलाकर सो गई थी नाबालिग, सुबह नींद खुली तो बेड पर नहीं था बच्चा 

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रोड पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक कार, एक स्कूटी सहित एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही इस सड़क पर एक युवती को ट्रक ने कुचल दिया था जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके कंटेनर शहर के अंदर प्रवेश कर गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus