मुंबई. अंधेरी में आज सुबह पश्चिम रेलवे का फुटओवरब्रिज पूर्व स्टेशन की तरफ गिर गया. एक हिस्सा ढहने से पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोग आईसीयू में हैं. जबकि अन्य 4 लोगों को फ्रैक्चर हुआ है. आपदा प्रबंधन बल, दमकल कर्मी और अन्य एजेंसियां मलबे को साफ करने के काम में जुट गई हैं. राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त पुल के नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी. और न ही इस हादसे में कोई जन हानि की सूचना है.

रेल अधि​कारियों से मिली जानकारी के अनुसार ओवरहेड इक्व्पिमेंट क्षतिग्रस्त हो गया और इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों का एक दल काम पर लग गया है. बताया जा रहा है कि ”फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है जिससे पश्चिम रेलवे की सभी सेवाएं बाधित हो गई हैं. वही घटना के बाद संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं

आपको बता दें कि मुंबई में पिछले काफी समय से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार को भी जिस दौरान ब्रिज गिरा है, वहां पर बारिश ही हो रही थी. बारिश के कारण लगातार कई इलाकों में पानी भी भरा हुआ है. साफ है कि अगर ब्रिज इतना ही कमजोर था, तो उसे लोगों के लिए चालू रखना एक लापरवाही को दर्शाता है.

पिछले साल हुआ था बड़ा हादसा

बता दें कि पिछले साल भी मुंबई में फुटओवर ब्रिज से जुड़ा एक बड़ा हादसा हो गया था. बीते साल सितंबर, 2017 को मुंबई के ही एलफिंस्टन ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी, जिस दौरान करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी. इस ब्रिज को बाद में रेलवे और सेना ने साथ मिलकर युद्ध स्तर पर बनाया था.