शेख आलम. धरमजयगढ़. वन विभाग ने बीती रात दो कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करी में प्रयुक्त कोयला से भरे पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. वन विभाग के आला अधिकारी मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुके हैं. आरोपियों ने प्राथमिक जाँच में बताया कि वे रातोंरात वाहन लेकर जंगल आते थे. गाड़ी में कोयला भरकर उसे सबेरे तक ईंट भट्ठी और ढाबों में खपा देते थे.
बीती रात मुखबिर की सूचना पर धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी प्रणय मिश्रा के दिशा निर्देशन में बाकारुमा वन परिक्षेत्र के प्रभारी रेंज अफसर डीएस उपाध्याय ने अपने स्टाफ को लेकर मुखबिर द्वारा बताये जगह पर दबिश दी. वन विभाग के अधिकारियों को आते देख तस्कर घबरा गए. तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा गया. आरोपियों ने अधिकारियों की पूछताछ में बताया कि वे तेजपुर गांव के रहवासी हैं. आरोपी जगड़ा जंगल से कोयले की तस्करी करते थे.
आरोपियों का नाम सुभाष यादव और उजित राम है. आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ वन विभाग के अधिकारी वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई करने में जुट चुकी है. बीती रात वन अधिकारियों ने अपने दबिश के दौरान आरोपियों से 20 हजार रूपये से अधिक का कोयला जब्त किया है. इस कार्रवाई से आसपास के कोयला तस्करों में हडकंप मच गया है.