हैदराबाद. विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गये. हैदराबाद में एक सभा के दौरान ओवैसी ने कहा है कि हम जब हरा पहनेंगे तो पूरा हरा कर देंगे. ओवैसी ने कहा कि आप करें तो कुछ नहीं पर हम जब हरा पहनेंगे तो पूरा करेंगे. हमारे हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा, न मोदी का रंग, न कांग्रेस का, किसी का रंग नहीं सिर्फ हमारा रंग रहेगा. हरा, हरा और हरा.
Aap karen to kuch nahi, par hum jab green pehnenge to pura hara karenge ..insha allah… aur hamare hare rang ke aage koi rang nahi tikega, na Modi ka rang, na Congress ka, kisi ka rang nahi khali hamara rang rahega…hara, hara, hara…: Asaduddin Owaisi in Hyderabad, last night pic.twitter.com/wRhjGCu9lq
— ANI (@ANI) December 23, 2017
ओवैसी ने इस बयान के माध्यम से सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. ओवैसी ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने यह संदेश देने की कोशिश की, कि उनकी गुजरात में मुस्लिम वोट पाने में रुचि है. इस तरीके से वो भले ही चुनाव जीत जाएं. लेकिन यह हमारे लोकतंत्र को कमजोर करेगा. मुस्लिम वोटों का इस तरह से ध्रवीकरण करना सही नहीं है.
Both national parties, in no way, tried to give a message that they are interested in getting Muslim votes (in Gujarat). They might win elections like this but it will weaken our democracy. Deliberate political marginalization of Muslims is not right: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/jV6PfJd9FH
— ANI (@ANI) December 23, 2017
आपको बता दें कि कुछ समय पहले राजस्थान के राजसमंद में हुए हत्याकांड का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था कि भाजपा सरकार आने के बाद ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं जिनमें मुसलमानों को निशाने पर लिया जा रहा है.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि आज हमारे ही मुल्क में हमको सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम मुसलमान हैं, देश में ऐसी हुकूमत है जो ऐसी सोच रखने वालों की तारीफ कर रही है. तीन साल से बीजेपी की हुकूमत है, हर वक्त कोई ना कोई वाक्या होता आ रहा है.